Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पर्यटकों को लुभाने के लिए वन विभाग केनोपी वॉक का दे रहा प्रशिक्षण 

07-02-2024 11:54:57 IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Saraikela : सरायकेला-खरसावां के  दलमा गेस्ट हाऊस माकुलाकोचा में पर्यटकों को लुभाने के लिए केनोपी वॉक (चांदवा झूला) का प्रशिक्षण वन विभाग दे रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पर्यटक सेफ्टी बेल्ट लगाकर पक्षी, घोंसला और मनोरम प्राकृतिक दृश्य का दीदार करेंगे. इस पर्यटक स्थल को दलमा गजराज आश्रयणी वॉल सेंचुरी के नाम से जाना जाता है. कोलकाता से आए प्रशिक्षक अमन कुमार ने बताया कि पर्यटक सुरक्षा बेल्ट पहन कर पर्यटन का लुत्फ उठाएंगे. वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि केनोपी वॉक से दलमा जंगल के समाने बसे हुए परिवार को रोजगार मिलेगा.

सरायकेला-खससावां से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट