Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेलेंटाइन डे की खुमारी शुरू, एक दूजे में खोने लगे प्रेमी जोड़े, फूलों से सज़ा कोयलांचल

09-02-2024 17:17:36 IST

7357
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad :  कोयलांचल में वेलेंटाइन डे की खुमारी चढने लगी है. प्रेमी जोड़े इसके रंग में सराबोर नज़र आ रहें हैं. वेलेंटाइन विक की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है.14फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा.कोयलांचल में गुलाब समेत अन्य फूलों का बाजार सज चुका है. इसके अलावा दुकानों में अन्य तरह के उपहारों की बिक्री भी शुरू है. वेलेंटाइन विक पर शहर के राजेंद्र सरोवर के किनारे कई जोड़े एक दूजे में खोए दिखे. बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ भी बताना मुनासिब नहीं समझा. वहीं धनबाद स्टेशन रोड स्थित एक फूल दुकानदार ने बताया कि अभी फूलों की बिक्री कम है. फिर भी हमलोगों ने फूलों का स्टॉक रखा है. वेलेंटाइन डे नजदीक आने पर बिक्री की उम्मीद है.

धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए अवधेश कुमार राय की रिपोर्ट