Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चाकुलिया में वन विभाग की प्रांतीय स्तर का सबसे बड़ा पार्क के जरीय धरती पर स्वर्ग को उतारने की तैयारी

5/31/2025 4:48:27 PM IST

165
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के चाकुलिया में वन विभाग की 78 हेक्टर में धरती पर स्वर्ग को उतारने की तैयारी है। प्रांतीय स्तर का एक सबसे बड़ा पार्क बनाने की तैयारी अब अंतिम दौर में है। 23 करोड़ की लागत से चाकुलिया रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में बिहार ,झारखंड,बंगाल और उड़ीसा का सबसे बड़ा पार्क का निर्माण वन विभाग करवा रही है। जो लगभग पूरा हो गया है । जिस पार्क में देखने ,सुनने और समझने के साथ ज्ञान की ज्योत जलने ले लिए कई व्यवस्था की गई है जिस पार्क में दुनिया में मिलने वाली कई तरह की घास जमाई गाई है जो खास शोभा पार्क की बढ़ा रही है । वही नौ ग्राह पार्क जिसमें उसके वस्तु के मुताबित पीपल,नीम और बरगद पेड़ लगाए गए है । खूबसूतर चिल्ड्रन पार्क से लेकर स्विमिंग पूल तक बनाया गया है जहां कई सुंदर आकृति के साथ शिव लोक बनाया जा रहा । वही फिल्मों में दिखने वाला और विदेशों के 3 पार्कों का खास शोभा बढ़ाने वाला भूल भूलइयाँ खास आकर्षण का केंद्र है । जिसको बनने के पीछे का उद्देश्य है पर्यावरण को सुंदर बनाए रखना। जहा वन विभाग उम्मीद लगा रही है कि यह चाकुलिया तीन स्टेट का संगम है जहा आने वाले दिनों में तीनों स्टेट से पर्यटक आयेंगे और झारखंड का नाम बड़ा होगा वही रेंजर दिग्विजय सिंह बताते है है इसमें एक शुल्क भी लगाया जाएगा जिससे सरकार को लाभ होगा । हालांकि इसका उद्घाटन फिलहाल नहीं हुआ है जिसे आगामी माह में लगभग करा लिया जाएगा ।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट