Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समर कैंप 2025 पर जागरूकता को लेकर निकली बच्चों की प्रभात फेरी, कैंप में  निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की व्यवस्था  
 

5/31/2025 4:48:27 PM IST

123
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : किलकारी बिहार बाल भवन मुंगेर में 1 जून से 22 जून तक चक धूम—धूम समर कैंप 2025 का  भव्य आयोजन की जा जाएगी । इसमें कला संस्कृति ज्ञान विज्ञान खेल से जुड़े दर्जनों विधाओं में बच्चों को निःशुल्क और  गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।इसी को ले समर कैंप के एक दिन पूर्व बाल भवन किलकारी की ओर से बच्चों ने आज शनिवार को प्रभात फेरी निकली ।  बच्चों के हाथों में 12 विधाओं के साजों समान और कई प्रकार की कलाकृतियां जो बच्चों ने स्वयं बनाई है हाथो में लिय शहर का भ्रमण कर लोगों को किलकारी के समर कैंप के बारे में जानकारी दी । ताकि जल्द से जल्द इस समर कैंप में अन्य बच्चों को  भी नामांकन मिल सके। वहीं प्रमंडल बाल भवन किलकारी मुंगेर के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार मिश्र ने बताया कि 22 दिनों तक चलने वाले इस चक धूम धूम समर कैंप के आयोजन में जिला स्तर करके कई सम्माननीय पदाधिकगण एवं समाज के प्रबुद्धजनों का भी आगमन होगी।  जिनसे बच्चों को जीवन से जुड़े नैतिक मूल्यों, सामाजिक ज्ञान एवं अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता एवं ऊर्जा के द्वारा मार्गदर्शित होने का अवसर मिलेगा। बच्चों के बीच कई तरह के इवेंट का भी आयोजन की  जाएगी।  बाहर से आए अतिथियों के द्वारा कई विधाओं की जानकारी दी जाएगी । इसी चीजों को मुंगेर के आम जनों तक पहुंचाने के लिए आज किलकारी के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकली गयी । जहां बच्चे विभिन्न भेष भूषा और हाथों में विभिन्न तरह के प्रॉप लिए हुए थें ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट