Delhi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 सत्र-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंजीनयरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.inपर जाकर देख सकते हैं.23छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें एक भी छात्रा नहीं है. इस वर्ष हरियाणा के आरव भट्ट टॉपर रहे हैं. छात्राओं में गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमार ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है. हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉप किया है. जेईई मेन का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चला था. इस वर्ष आईआईटी-जेईई परीक्षा के लिए 12 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था. जेईई मेन परिणाम की घोषणा से पहले एनटीए ने जेईई मेन का फाइनल आंसर-की जारी किया था. यह आंसर-की पेपर 1 यानी बीई या बीटेक के लिए जारी किया गया है. अभी तक एजेंसी ने पेपर 2 के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर-की 2-24 जल्द ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़