Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रिवाल्वर की नोक पर लाखों की लूट,परिजनों को बनाया बंधक 

7/5/2025 11:42:53 AM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba  Afrin 
 
Gola  : गोला थाना क्षेत्र के रोल गांव में बीती रात को अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पांच से छह नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर महेंद्र प्रसाद के घर से नकदी समेत लाखों का सामग्री लूट लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है, कि महेंद्र प्रसाद गांव में ही बैंक ऑफ़ इंडिया मगनपुर शाखा का बीसी का कार्य करता है। बीती रात को वह मगनपुर से अपने गांव रोला जा रहा था। जैसे ही वह अपने घर पहुंचा नकाबपोश अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया। सर में रिवाल्वर रखकर घर खोलने को कहा। परिजन जैसे ही घर खोले। सभी को रस्सी से हाथ पैर बांध दिया। अपराधियों ने परिजनों को धमकी दिया कि हल्ला करने पर सभी को जान से मार देंगे। अपराधियों ने घर में रखे दो लाख रूपया नकद, 80 से 85 ग्राम सोना, दो एंड्रॉयड फोन, एक कीपैड फोन एक बेग में भर लिया। लूट के बाद बाइक एवं कार एवं सभी परिजन के मोबाइल भी अपराधी अपने साथ ले गए। शुक्रवार की सुबह को पुलिस ने कार को करमा जारा के समीप बरामद किया है। वहीं बाइक को घर के बगल में एक झड़ी में छिपा हुआ मिला। मामले की जानकारी के बाद रात में ही पुलिस गांव पहुंची। मामले की विस्तृत जानकारी ली गई।
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट