Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 महाशिवरात्रि को लेकर पढ़ाया गया शिव स्तोत्र,विजय जानी ने किया प्रसाद का वितरण 

03-03-2024 17:45:27 IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
झरिया : झरिया में 3 आज श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में छात्रों को आगामी महाशिवरात्रि को ध्यान में रखकर शिव पंचाक्षर स्तोत्र का अभ्यास कराया गया, जो नमः शिवाय के पांचों अक्षर से शुरु होने वाले शब्द जैसे न से नागेंद्रहाराय, म से मंदाकिनी, स से शिवाय गौरी, व से वशिष्ठ कुम्भोद्भव, य से यक्ष स्वरूपाय, पांच श्लोक और अंत में पंचाक्षर इदम पुण्यम। वही शिव सन्निधौ ''शिवलोक मवापनोती शिवेन सह मोदते'' का अभ्यास कराया गया। साथ में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र जयशंकर स्तोत्र एवं शिव महिम्न स्तोत्र का भी अभ्यास किया गया । संस्कृत पढ़ाने का कार्य अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी एवं प्रसाद वितरण विजय जानी की ओर से अपने स्व भाई रश्मि जानी एवं स्व हार्दिक जानी की स्मृति में किया गया। इस अवसर पर हर्षिका गोयल, वैष्णवी कुमारी, चार्ली गोयल, दिव्यांका कुमारी, आस्था कुमारी, नयना कुमारी, मनीषा शर्मा ,जानकी कुमारी,  ज्योति शर्मा ,सूरज ठाकर, ऋतुराज पांडे, गोविंद साव, मनोज तिवारी  इत्यादि उपस्थित थे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क