Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मास्टर माइंड सहित चार लोगो को दो देशी कट्टा एक पिस्टल और 50 हजार रुपया साथ गिरफ्तार

5/29/2024 11:47:13 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger : मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी मामले में पुलिस कि बड़ी कार्रवाई| पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास से चार लोगों को दो देशी कट्टा,एक पिस्टल और 50हजार कैश के साथ गिरफतार किया| इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए है। कोतवाली थाना कि पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे है। संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रूपया बरामद किया गया। जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देशी पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने हथियार खरीदने आया मध्यप्रदेश के निर्शिहपुर जिला व थाना क्षेत्र के कंदेली निवासी दीपक कुमार व बमहेरी के अजय कुमार एवं हथियार की आपूर्ति करने आया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो.वली आजम व पूरबसराय थाना के निवासी मो.नौसाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बताया की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो.शहगीर के पुत्र मो.वली आजम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अवैध हथियारों का मुख्य डीलर है| जिस पर 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है। जबकि मिनीगन फैक्टरी उद्भेदन के मामले में वह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकिर दीपक व अजय का किसी से विवाद चल रहा है। जिससे विवाद चल रहा था  उसी की हत्या करने के लिए वह मुंगेर से हथियार खरीदने आया था। यहां से हथियार ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाले थे। वहां के पुलिस को भी इनलोगों के मंशा की जानकारी दे दी गयी है| जबकि दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो.इम्तियाज़ की रिपोर्ट