Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में साइबर ठगों के मायाजाल में फंसी प्रोफेसर,डिजिटल अरेस्ट के नाम पर कर ली करोड़ों की ठगी

11/19/2024 11:17:51 AM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक चौंका देनेवाले घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक़ अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को डराकर दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 3.06 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने बार-बार एजेंसी बदलकर खुद को कभी पुलिसकर्मी तो कभी अधिकारी बताकर भ्रमित करते रहे। लेकिन पीड़िता को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को दी। लेकिन थाने पहुंचने के बाद भी पीड़िता इतनी भयभीत थी कि कुछ भी सही ढंग से नहीं बता पा रही थीं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दे कि यह घटना अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधियों द्वारा निशाना बनाए जाने की बड़ी समस्या को उजागर करती है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि अनजान कॉल्स और वीडियो कॉल्स पर बैंक डिटेल्स या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। खुद को अधिकारी बताने वालों की पहचान सुनिश्चित करें। साथ ही ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क करें।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क