Ranchi : रांची समेत झारखंड में भीषण गर्मी गर्मी को देखते हुए झारखंड में पहली बार रांची पुलिस ने अपने ट्रैफिक जवानों के लिए एसी वाला हेलमेट मंगाया है। अभी प्रयोग के तौर पर सिर्फ दो हेलमेट ही मंगाया गया है, जिन्हे पोस्ट पर तैनात जवानों को दिया गया है। इससे पहले देश भर के कई राज्यों में पुलिस जवानों को एससी वाला हेलमेट दिया गया है, जिससे भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले जवानों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले देश के कुछ राज्यों में एसी वाला हेलमेट पुलिस जवानों को दिया गया है।रांची पुलिस ने ट्रायल के तौर पर अभी शहर के एक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात दो जवानों को एसी वाला हेलमेट दिया है। इस दौरान यह देखा जाएगा कि हेलमेट पहनने के बाद ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस को कितनी राहत मिली है। अगर गर्मी से उन्हें राहत मिलती है तो ऐसी स्थिति में अन्य सभी ये सुविधा दी जाएगी। राँची ट्रैफिक एसपी कैलाश ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत करीब बीस हजार रुपये है। इसलिए फिलहाल दो हेलमेट ही मंगाया गया है। अगर, फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा।
कोयलांचल लाइव के लिए रांची से एन कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़