Nalanda : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचते ही हाथ हिलाकर मोदी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उसके बाद विश्वविद्यालय के नये परिसर का उदघाटन किया। पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावे 17 देशो के राजदूत भी मौजूद रहे. मोदी ने उदघाटन सत्र को सबोधित करते हुए कहा कि नालंदा में कई देशों की विरासत छिपी हुई है. पुस्तके भले ही जल गयी है लेकिन ज्ञान की लौ नहीं बुझी है। उन्होनें आगे चर्चा करते हुए कहा कि जहां शिक्षा के ज्ञान का विरल प्रभाव वही नालंदा। उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण करने के बाद दस दिन में ही नालंदा आने का मौका मिला। यह तो मेरे लिए सौभाग्य की बात तो है ही साथ ही भारत की विकास यात्रा के शुभ संकेत भी है. उन्होने कहा कि बिहार को अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। नालंदा का यह कैम्पस उसकी एक प्रेरणा है. नालंदा एक नाम नही एक पहचान है।
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़