Date: 10/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भास्कर नाथ पांडेय  को अवकाश प्राप्ति पर विदाई , कमांडेंट  तपन कुमार पोद्दार ने किया सम्मानित 
 

1/1/2025 1:41:25 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सी. आई. एस. एफ, बी. सी सी एल कोयला नगर इकाई की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर वरिष्ठ सी आई एस एफ सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल भास्कर नाथ पांडेय  को अवकाश ग्रहण करने पर एक समारोह के माध्यम से सभी अधिकारियों व सुरक्षा बल के कर्मियों ने विदाई दी। सी आई एस एफ के कमांडेंट  तपन कुमार पोद्दार ने भास्कर नाथ पांडेय को माल्यार्पण कर हाथ मिलाया और "स्मृति चिन्ह " प्रदान कर विदाई दी। इस अवसर पर सी आई एसएफ के 6 अन्य कांस्टेबल भी अवकाश ग्रहण किये, कमांडेंट श्री पोद्दार ने बेहद भावुक होकर वरिष्ठ कांस्टेबल पांडेय के सेवा अवधी मे किये कार्यों की सराहना की और कहा कि इन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सुरक्षा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सेवा में पूरे धैर्य और अनुशासन के साथ समर्पित किया। हम इनके अगली पारी की नये शुरुआत और बेहतर जीवन की मंगल कामना करते हैं  !! इस अवसर पर सैकड़ों सुरक्षा बल के कांस्टेबल उपस्थित थें। श्री पांडेय ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।  सभी के आखों में मित्र के विदाई पर आसूं  छलक आये  ! भास्कर नाथ पांडेय धनबाद जिला के सिंदरी  फर्टिलाइज़र टाउन शिप मे ही जन्म लिए और देश भर के कई CISF UNIT मे घूमते हुए अंत मे पुनः जन्म स्थान के समीप पहुँचकर अवकाश ग्रहण किये।  यह एक बड़ा सौभाग्य है।  श्री पांडेय का विदाई समारोह सिंदरी मे  रविवार को सिंदरी के मित्रों एवं धनबाद में सोमवार को धनबाद के पुराने मित्रों के ओर से आयोजित होगा।  उक्त जानकारी समाज सेवी रवि कुमार ( सिंदरी) एवम समाज सेवी  संजय सिंह " चंदन ( धनबाद) ने दी है  !
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क