Baghmara : बाघमारा के कतरास में पंडित अजय शर्मा के आवास में श्री खाटू श्याम दरबार में झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो पहुंचे। जहाँ उन्होंने यहां विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि पूजा-अर्चना कर राज्य की जनता को सुख सृमद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान हेमंत सरकार के द्वारा लाये गए मंईया सम्मान योजना का सराहना की। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि जब किसी को दैव्य या ईश्वरीय शक्ति का बुलावा आता है तो इंसान खुद ही उनके शरण में पहुँच जाते है। खाटू श्याम की असीम कृपा से उनके दरबार में हाजरी लगाने पहुँचे है। हमारे राज्य के तमाम लोगो के दुखों का हरण करें भगवान खाटू श्याम बाबा। आजादी के बाद वर्तमान सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल की गई है मंईया सम्मान योजना। इस योजना के माध्यम से गरीब असहाय जरूरतमंद महिलाओं को एक हजार रुपये महीना की शरुआत किये और सरकार बनने के बाद बढ़ा कर दो हजार पाँच सौ रुपये कर दिया गया। जिससे महिलाए एक बेहतरीन जीवन व्यतीत कर सके।
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़