Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रातू थाना के सब इंस्पेक्टर खेल रहा था घूसखोरी का खेल, पकड़ लिया ने ACB ने और भेज दिया जेल 

6/25/2024 3:01:02 PM IST

124
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : झारखंड के  भ्रष्ट दरोगा और राज्य के कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है । इसी क्रम में आज  एसीबी की रांची ब्रांच की टीम ने रातू थाना के सब इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया ।  एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को 35 हजार घूस लेते पकड़ा ,सतेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि वे एक केस डायरी मैनेज करने के नाम पर पैंतीस हजार रुपए घूस की मांग की थी। वादी घूस देने को तैयार नहीं था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत एसीबी से की, एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया, सत्यापन में एसीबी ने घूस मांगे जाने की बात सही पायी, इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया ? अब सब इंस्पेक्टर सतेंद्र आम अपराधियों के तरह जेल की हवा खायेंगे ।इधर एस सी बी ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की जन्म कुंडली खंगाल रही है जो कई मामले को अब तक बिना पैसे लिए केश डायरी लिए बैठे है।इसमें रांची के अलावा दुमका,गुमला ,पलामू जमशेदपुर ,सरायकेला धनबाद और हजारीबाग शामिल है ।
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट