Date: 27/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लद्दाख में दर्दनाक हादसा, नदी में टैंकों के साथ अभ्यास कर रहे थे सेना के जवान, जलस्तर बढ़ा, 5 जवानों की मौत

6/29/2024 12:07:55 PM IST

7413
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

jammu: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था। यह रूटीन एक्सरसाइज थी। इस बीच अचानक नदी में सैलाब आ गया और सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। इन पांचों जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक में नदी पार करते समय सेना के पांच जवान के बह गए । अधिकारियों ने कहा कि यह घटना मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई है। पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

कोयलांचल लाइव डेस्क