Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड विधानसभा में आज का दिन चढ़ा हंगामे की भेंट,बजट पेश करने के साथ ही सभा कल तक के लिए हुआ स्थगित 

7/29/2024 11:42:38 AM IST

120
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :विधानसभा में वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने आज 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। हंगामे के बीच 4833 करोड़ के अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र की शुरुआत से पूर्व ही सदन के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से ही स्पष्ट हो गया था कि विपक्ष सदन नहीं चलने देगा और हुआ भी वही । सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बांग्लादेशी घुस पैठियों का मामला उठाया। और हंगामा करते हुए बेल में चले आये। हंगामे की वजह से सदन पहले साढ़े बारह बजे तक और उसके बाद अनुपूरक बजट पेश होते ही कल 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों के बांग्लादेशी घुस पैठियों को लेकर अपने अपने तर्क हैं। कांग्रेस की मानें तो राज्य में कोई बांग्लादेशी घुस पैठिये नहीं हैं। और भाजपा सिर्फ अपनी रोटी सेक रही है। तो भाजपा के अपने तर्क और डाक्यूमेंट्री एविडेंस हैं। कुल मिलाकर कहा जाय तो चुनाव से पहले अंतिम सत्र और वह भी काफी छोटा रहा जो लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि कल भी सदन सुचारू रूप से चल पायेगा। 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट