Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेल में पहुंचे भाजपा विधायक,मानाने पहुंचे हेमंत  

8/1/2024 11:42:11 AM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :भारतीय जनता पार्टी के विधायको ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पर सदन में एक स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोइया, पोषण सखी, जल सहिया, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, व्यवसायी प्रशिक्षित शिक्षक, अराजपत्रित कर्मचारी, भूमि संरक्षक जेई, दिव्यांगजन,  जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि पर मुख्यमंत्री को आज सदन के अंदर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सदन में मौजूद है जबकि सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 12:30 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से मुलाकात करने वेल पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं नेता प्रतिपक्ष ने अपनी मांग को उनके समक्ष रखी। वही मुख्यमंत्री विधानसभा के नियम की बात कहते हुए कहा कि उनके जवाब को लेकर वे पहले विधानसभा के अध्यक्ष से बात करेंगे, उसके बाद ही सदन के अंदर किसी तरह का जवाब देंगे। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक वेल में डटे हुए है।
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट