मुंगेर : 15 अगस्त 2024 को दिल्ली के लाल किला मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुंगेर के चार दम्पति शिरकत करेगे l ये प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के विशेष मेहमान के तोर पर समारोह मे पहुंचेगे l बिहार के कुल 61 दंपति को समाज सेवा के तोर पर अच्छे कार्य के लिए इनका चयन किया गया है l हमारे साथ मुंगेर जिला के तारापुर प्रखण्ड के गाजीपुर के दंपती मोहम्मद इजाज उफॅ पप्पु इजाज और उनकी धर्म पत्नी नाजिन खातून मौजूद है इन्होने तारापुर की जनता और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 78 वां स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बिहार के 61 दंपतीयो का चयन प्रधान मंत्री के विशेष मेहमान के रूप मे किया गया है l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकांक्षी प्रखंड के लाभार्थी को सामाजिक कार्य मे अच्छे कार्य करने पर इन दम्पतियों को प्रधान मंत्री नरेंद मोदी के विशेष मेहमान के रूप में चयन किया गया है l नामित व्यक्ति 12 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगे l इनका चयन योजना एवम बिकास विभाग की और से नीति आयोग को भेजा गया था इनका सारा खर्चा नीति आयोग बहन करेगा l मुंगेर जिले से चार दंपति प्रधान मंत्री के विशेष मेहमान होगे जिनमे तारापुर प्रखण्ड के गाजीपुर के दंपती मोहम्मद इजाज उफॅ पप्पु इजाज और उनकी धर्म पत्नी नाजिन खातून है जबकि वरियारपुर प्रखंड से लड हादसा, जमालपुर प्रखंड से कन्हैया कुमार और उनकी धर्म पत्नी ज्योति कुमारी, धरहरा से विवेकानंद राय और संगीता कुमारी का चयन हुआ है l तारापुर निवासी दंपती मोहम्मद इजाज उफॅ पप्पु इजाज ने कहा कि सामाजिक तौर पर पिछ्ले बीस बर्षों से लोगों का सेवा करते आ रहे है गरीब और जरूरतमंद लोगों को हमेसा मदद करते है साथ ही जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर समाज के विकास मे सहयोग करते है इनकी धर्म पत्नी नाजिन खातून ने कहा कि तारापुर की जनता का धन्यबाद करना चाहती हू हमारे पति हमेशा से घर के कामों को छोड कर सामाजिक सेवा मे लगे रहते हैं l मैं बहुत ही गर्भ महसूस कर रही हू की प्रधान मंत्री नरेंद मोदी के हांथों सम्मानित होने जा रही हुं l
मुंगेर से कोयलनचाल लाइव के लिए मो० इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़