Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे को दी गई गार्ड ऑफ आनर्स 

1/4/2025 7:56:47 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौथे आज जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे।  जंहा उनको गार्ड ऑफ आनर्स दिया गया।  वंही इस मौके  पर जिला के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष एवं जिला के तमाम डीएसपी ने उनका स्वागत फूलों की गुलदस्ता दें कर किया।  जिसके बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने तमाम अधिकारियो के साथ एक अहम बैठक की।  बैठक तकरीबन  चार घंटे तक चली।  जिसमे डीआईजी ने सभी को अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने का निर्देश दिया, डीआईजी ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि सभी को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने क्षेत्र मे आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाए।  उन्होंने कहा कि साथ ही पुरे कोल्हान मे आपराधिक घटनाओ और नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  नशा के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।  किसी भी हाल मे कोल्हान को नशा के खिलाफ जागरूक भी किया जाएगा, नशा मे संलिपत लोगों को किसी हाल मे बक्शा नहीं जाएगा, नशा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। 
 
 
जमशेद्पुर से कीलनचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट