Date: 07/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अँधेरे में रहेगा प्रसाशन का पहरा,शराबियो की अब खैर नहीं

8/8/2024 11:48:51 AM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर मे अपराधियों और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों कि खैर नहीं। जिला के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग,तमाम डीएसपी सहित साकची थाना के प्रभारी साकची गोलचक्कर के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे तमाम वाहनो और आने जाने वाले लोगो की जांच की गईं। एसएसपी किशोर कौशल ने साफ कहा कि अपराधियों और नशा कर के वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान हर रात को चलाया जाएगा,किसी भी हाल मे शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र अपराधी सावधान हो जाए,साथ ही वाहन चलाने समय शराब का नशा बिलकुल नहीं करें,ताकि शहर मे सड़क हादसों पर कुछ लगाम लगाया जा सके,उन्होंने कहा कि शहर के तमाम टायगर मोबाईल,पेट्रोलिंग टीम को आज से एक्टिवेट कर दिया गया है।  पेट्रोलिंग टीम एक जगह ख़डी नहीं रह कर पुरे रात अपने क्षेत्र मे गस्ती करते रहेंगे,साथ ही सभी गस्ती दल अपराधियों पर सख्त निगरानी करेंगे, किसी पर सक होते ही उसे डिटेंड करवाया जाएगा। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट