Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर विशेष लिफाफा डाकघरों में कराया उपलब्ध

8/10/2024 12:14:41 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger : रक्षाबंधन पर बहनों की ओर से भाईयों को भेजी जाने वाली राखी समय पर पहुंचे। इसे लेकर डाक विभाग ने नयी पहल की है। इस कड़ी में मुंगेर  डाक विभाग की ओर से राखियों के लिए विशेष लिफाफा डाकघरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे इन्हें भेजने के दौरान प्राथमिकता के साथ समय पर पहुंचाया जा सके। मुंगेर प्रधान डाक विभाग के पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि विशेष लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गयी है। इसके लिए बहनों को 15रुपये देने होंगे। यह लिफाफा विशेष तौर पर रखी के लिए ही बनाया गया है। यह वाटर प्रूफ होने के साथ-साथ इसे डाक विभाग ने राखी का चित्र भी बनाया है। ताकि डाकियों को इसे छांटने में काफी मदद मिल सके और समय पर राखी भाइयों तक पहुंच पाए। साथ ही विभिन्न डाकघरों में राखी के लिफाफों की पोस्टिंग के लिए विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत, राखी भेजने वालों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि बहनों की राखी समय पर उनके गंतव्य तक पहुंच सके।  साथ ही बताया की रक्षाबंधन पर मुंगेर देश के विभिन्न शहरों में हजारों राखियां भेजी जाती हैं। वहीं इन राखियों को भेजने के लिए हर साल विशेष व्यवस्था की जाती है। ताकि समय पर इन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस कड़ी में एक ओर नयी पहल की गयी है।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट