Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिलटॉप को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग सदन में उठायेंगे : सांसद 

1/21/2025 7:01:56 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में हुए हिंसक झड़प मामले में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन से मुलाकात की। उन्होंने विकास योजनाओं, रैयतों को मुवाबजा,नियोजन व विस्थापित करने पर चर्चा की।  साथ हीं हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी व बीसीसीएल जीएम द्वारा रैयतों की माँग को दरकिनार कर काम शुरू करने के कारण हिंसक झड़प पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि  हिलटॉप आउटसोर्सिंग में रैयतों (जमीन मालिकों) को भरोसे में लिए बिना कार्य शुरू करना गंभीर मुद्दा है। हिलटॉप प्रबंधन व बीसीसीएल प्रबंधन परियोजना में अपराधिक तत्वों के सहयोग से काम करवाया जा रहा है, जो कानून व्यवस्था को खराब किया।हिलटॉप को ब्लैक लिस्टेड करने की माँग सदन में उठायेंगे।बिना स्थानीय जनता और प्रभावित रैयतों की सहमति के किसी भी परियोजना को शुरू करना जनविरोधी कदम है।  ऐसे ठेकेदार जो अवैध तरीके से काम कर रहे हैं और कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट