Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनंत सिंह के बरी होने से समर्थकों का जोश सातवें आसमान पर,जमकर फोड़े पटाखे,एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल

8/14/2024 4:25:15 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को हाईकोर्ट से दो मामलों में बड़ी राहत मिली। उन्हें सभी आरोपो से बरी कर दिया गया है। पूर्व विधायक के बरी होने की खबर सामने आने के बाद समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी और भुवनेश्वरी चौक के पास NH31 पर जमकर पटाखे फोड़े। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली और दीपावली एक साथ मनायी। समर्थकों का कहना है कि उनकी रिहाई से लोगों में काफी खुशी है। विरोधियों को अब मुंहतोड़ जवाब मिला है। गौरतलब है कि अनंत सिंह को दो अहम मामलों में बरी कर दिया गया है। अनंत कुमार सिंह को पटना के मॉल रोड स्थित आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी और नदवां स्थित पैतृक घर से एके 47, गोलियां और दो ग्रेनेड की कथित बरामदगी मामले में बरी कर दिया गया है। पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ अब एक भी केस पेंडिंग नहीं है। वे आज या गुरुवार को बाहर निकल सकते हैं। वे साल 2016 से जेल में बंद थे। हालांकि, पूर्व विधायक अनंत सिंह को 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान 15 दिनों की पैरोल मिली थी। 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल दी गई थी। पैरोल उन्हें पुश्तैनी घर, जमीन और जायदाद के बंटवारे के लिए दी गई थी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क