Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

द युवा सभा 4.0 का हुआ आगाज, संविधान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है झारखण्ड युवा सदन

8/19/2024 12:05:20 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi : हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी झारखंड युवा सदन आ गया है एक नए जोश, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ। विगत पिछले तीन वर्षो से  युवा सदन संस्था के द्वारा झारखण्ड युवा सदन का आयोजन झारखंड के रांची में किया जा रहा है। जहां झारखण्ड के कोने-कोने से युवाओं को चुनकर एक मंच पर लाया जाता है और उन्हें लोकतंत्र तथा  देश/राज्य के राजनीति के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया जाता है। युवा सदन एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगो को संविधान के बारे में प्रेरित करना और झारखण्ड के लोगो के अंदर के नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है। इसके निदेशक एडवोकेट कृषाणु आनंद (दिल्ली और झारखण्ड उच्च न्यायालय) ने कहा की झारखण्ड युवा सदन एक तीन दिवसीय आयोजन है, जो एक ऐसा मंच है जहां झारखण्ड के प्रत्येक विधानसभा से  एक- एक युवाओं को बहुत ही बारीकी के साथ चयन करते है और उन्हें युवा सदन में आमंत्रित करते है। जहां उन्हें लोकतंत्र तथा देश के राजनीतिक क्रियाकलापों को बताया जाता है। साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण समझाए और सिखाए जाते है। वही युवा अपने गांवो, शहरों की समस्याओं को युवा सदन के मंच पर रखते है और समाधान निकालने का प्रयास करते है। कृषाणु आनंद का कहना है कि आज कल राजनीति को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है। इसी भ्रम को तोड़ने के लिए युवा सदन एक ऐसा मंच लाया है , जहां तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है। जहां झारखण्ड राज्य के अनेक गण्यमान्य सदस्य आकार युवाओं को राजनीति और संसदीय कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी देते हैं । शिवांश श्रीवास्तव ( जिला संयोजक,धनबाद) ने बताया की इस बार यह कार्यक्रम रांची में 27, 28 एवम 29 सितंबर को होने जा रही है । जिसमे युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक लाख तक का प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी । इच्छुक युवा yuvasadan.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । चुने गए प्रतियोगियों की रहने-खाने और तीन दिनों के सत्र का संपूर्ण व्यवस्था युवा सदन संस्था की और से की जाती है। मौके पर मुख्य रूप से, शिवांश श्रीवास्तव (जिला सयोजक), सना आफरीन ( जिला सचिव, धनबाद), छोटू कुमार ( जिला कोषाध्यक्ष, धनबाद), सोनू कश्यप, तिलक जेडीया, भविक कुमार, शत्रुघन सिन्हा, रोहन कुमार, अभिषेक कुमार ।

रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट