Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर DRM ने बताये फायदे,इतने समय तक ले सकेंगे लाभ 

8/27/2024 10:50:27 AM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : रांची में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के रूप में बड़ी सौगात दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के पश्चात केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। रेल मंडल प्रबंधक जेएस बिंद्रा ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद से जिनकी नियुक्ति केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में हुई है वह यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ ले सकते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के सामने नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस और यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प है। जो भी केंद्रीय कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं,वह अप्रैल 2025 तक विकल्प चुन सकते हैं। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पांच श्रेणियां में विभाजित किया गया है। देश मे रेलवे के कर्मचारियों की संख्या अधिक है। इसी वजह से केंद्र सरकार ने हर मंडल के DRM को इस संदर्भ में मीडिया में जानकारी साझा करने को कहा है।
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट