Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद में सूफी महोत्सव मनाया गया, कलाकारों की प्रस्तुति से लोग हुए मंत्रमुग्ध

9/14/2024 12:12:36 PM IST

111
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanbad : जहानाबाद के काको में आयोजित सुफी महोत्सव का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी को करना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के सभी विधायकों एवं जिलाधिकारी तथा एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावे इलाके के गणमान्य ने लोग मौजूद रहे। प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तरफ से हर साल सुफी महोत्सव मनाया जाता है। बताया जाता है कि भारत की प्रथम महिला सूफी संत मख़्दूमा बीवी कलाम उसे जमाने में लोगों को झाड़ फूंक कर एवं पानी पिलाकर विभिन्न तरह के रोगों को ठीक करते थे। उन्हीं के नाम पर हर साल सूफी महोत्सव मनाया जाता है जिला पदाधिकारी अंलकृता पांडे, एसपी अरविंद प्रताप सिंह जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने उनके मजार पर चादर चढ़ाते है जिले की सुख शांति के लिए उनसे दुआ मांगा, उसके बाद संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गायक मोहम्मद इरफान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया जिसमें मौला मौला मेरे मौला भर दे तेरी झोली इत्यादि गाने दर्शकों को खूब झुमाया देर रात्रि तक यह कार्यक्रम चलता रहा। कलाकारों के गाने पर दर्शक झूमते रहे। भागलपुर से आए हुए कलाकार द्वारा विभिन्न तरह की प्रस्तुति की गई ऐसा समा बांधा की सभी लोग कलाकारों के गाने पर नाचने के लिए मजबूर हो गए। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग काको को लगातार विकास करने के क्षेत्र में लगा हुआ है। इस विकास कर पर्यटन से जोड़ा जाएगा। इस क्षेत्र गंगा जमुना की तरहीज है जहां एक तरफ संत सूफी का दरगाह है तो दूसरी तरफ सूरज भगवान का मंदिर है यह एकता का प्रतीक है भाईचारा का प्रतीक है। यह दर्शाता है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना इस स्थान पर सभी लोग आकर भाईचारा एवं एकता का प्रतीक का सीख ले सकते हैं। जैसे-जैसे रात चढ़ती गई वैसे-वैसे कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट