Date: 26/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुरू नानक कॉलेज, धनबाद के भूदा कैंपस में  "स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम" का आगाज 

9/19/2024 6:18:30 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : गुरू नानक कॉलेज, धनबाद के भूदा कैंपस में गुरूवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से "स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम" का आगाज की गई। यह कार्यक्रम  कॉलेज के एनएसएस इकाई एक एवं दो के वॉलिंटियर्स ने प्रोग्राम ऑफिसर इकाई एक एवं दो प्रो दलजीत सिंह एवं प्रो अनुराधा कुमारी के सहयोग से की गई। साथ हीं उक्त  कार्यक्रम कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजय प्रसाद की प्रेरणा के आधार पर की गई। इसके तहत क्लीनलीनेस ड्राइव में सभी वॉलिंटियर्स ने ग्रुप बनाकर कॉलेज के भूदा  कैंपस में सफाई अभियान चलाया। क्लीन कैंपस इज़ ग्रीन केंपस का नारा बुलंद करते हुए सभी ने पूरे कैंपस में सफाई की। एन एस एस वॉलिंटियर्स की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था उसे पूरा करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है। एनएसएस इकाई एक प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दलजीत सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर अपने भारत देश को स्वच्छ भारत बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को राजनीतिक स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी माना है। प्रोग्राम ऑफिसर प्रो अनुराधा कुमारी ने कहा यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। मौके पर कॉलेज के शिक्षक प्रो दीपक कुमार, डॉ मीना मालखंडी, प्रो संजय कुमार सिन्हा, प्रो पीयूष अग्रवाल, प्रो सिमरन श्रीवास्तव,प्रो किरन सिंह, प्रो ऐश्वर्या, प्रो मनीषा, प्रो एकता,  एवं शिक्षकेत्तर कर्मी नरेंद्र सिंह, पंकज प्रसाद, रंजीत मिश्रा नुसरत परवीन, संजय सिंह और करीब 50 एनएसएस वॉलिंटियर्स मौजूद थे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क