Date: 26/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाढ़ के पानी में फंसे लोग,गोताखोर से किया जा रहा रेस्क्यू 

9/21/2024 11:47:04 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में गंगा का जलस्तर 39.83 के पार पहुंच गया है,जोकि खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है। इस कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और वहां कई परिवार बाढ़ के पानी में कैदी बन कर रह गए। जिसपर मुंगेर आपदा विभाग के गोताखोरों के द्वारा उन परिवारों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। वही दूसरी ओर सदर प्रखंड के मोहाली पंचायत के आदर्शग्रम टीकारामपुर भी पूरी तरह से बाढ़ के जद में आ गया है। जिस कारण वहां के घरों में चार से पांच फीट तक पानी घुस गया है। कई परिवार तो पहले ही निकलकर ऊंचे स्थानों में चले गए। लेकिन उसमे एक परिवार है,जिसमे महिला,बच्चे,पुरुष और मवेशी वहीं फंसे रह गए। इस बात की सूचना जब जिला प्रशासन को लगी तो एफआरपी बोट के माध्यम से पांच सदस्यीय गोताखोरों की टीम को वहां भेजकर सभी परिवार और जरूरी सामान के साथ मवेशियों को भी उस बाढ़ से बचाते हुए सुरक्षित निकालकर ऊंचे स्थान पर पहुंचाया गया। इस मामले में गोताखोर जितेंद्र सहनी बताते है कि जब उन्हें यह टास्क मिला तो वे लोग बोट के माध्यम से उसके घर पहुंचे जो पूरी तरह पानी में डूब हुआ था और पूरा परिवार काफी दहशत में था। जिसके बाद सभी को सुरक्षित ढंग से बोट पर बिठा कई जरूरी समान लेकर ऊंचे स्थान पर पहुंचा दिया गया।  
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट