Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Update : डीटीओ के आवास पर ईडी की छापेमारी,में मिले ये कागजात,डीटीओ पर ईडी को रिश्वत के नाम पर पैसे वसूली का है आरोप 

10/8/2024 11:39:29 AM IST

228
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : रांची के कांके जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची और धनबाद में सीओ,डीटीओ और अधिवक्ता के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की यह छापेमारी ईडी को मैनेज करने के लिए पैसे जुटाने के मामले में कर रही है। इसी क्रम में धनबाद डीटीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी के झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट के उनके आवास पर ईडी ने दबिस दी है। जानकारी के मुताबिक़ ईडी की टीम को मोटी रकम और कई अहम कागजात मिले हैं। फिलहाल अभी ईडी की छापेमारी अभियान चल रही है। आपको बता दे कि राजधानी रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रहे ईडी को मैनेज करने के लिए कांके वा नामकुम सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपए में मैनेज करने का आरोप लगा है। जिसमे जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया है। वही जमीन कारोबारी के मुताबिक कांके सीओ जय कुमार राम,नामकुम सीओ प्रभात कुमार सिंह,धनबाद डीटीओ वा कांके के तत्कालीन सीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी पर ईडी को मैनेज करने के लिए 5.71 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है।इधर ईडी के टीम के द्वारा डीटीओ के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। संभावना यह लगाया जा रहा है कि पूछताछ का केंद्र जमीन विवाद एवं उनकी सम्पत्तियों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना है। इधर ईडी के छापेमारी के बाद यह स्पष्ट हो सकती है कि इतने रुपये बरामद होने के साथ-साथ कौन -कौन से कागजात जब्त की है। अभीतक ईडी के टीम द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट हो सके कि छापेमारी में कौन -कौनसे महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे।       
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए अनिल पांडेय की रिपोर्ट