Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंधविश्वास के हत्थे चढ़ी एक और महिला,जाँच में जुटी पुलिस

10/15/2024 11:05:44 AM IST

125
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार में अंधविश्वास के कारण एक और महिला इसके चपेट में आ गयी और फिर उसे प्रताड़ित किया गया। जहां मुंगेर में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट किया गया है। वही महिला को बचाने गये पिता-पुत्र को भी दबंगों ने पीट दिया। जानकारी के मुताबिक़ मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर का है,जहां नंदलालपुर में पड़ोसी के द्वारा एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां मारपीट के दौरान विद्या भूषण,सरस्वती देवी एवं राजकुमार घायल हों गये। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
 
                                  विज्ञापन 
 
जबकि मामले के संबंध में घायल विद्याभूषण ने बताया है कि छोटे लाल यादव, दीपक कुमार,बिट्टू कुमार और चंदन कुमार के द्वारा उसकी पत्नी के ऊपर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जब अपनी पत्नी को बचाने गए तो मुझे और मेरे बेटे के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वही घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गयी है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर कबतक अंधविश्वास के नाम पर और कितने ही महिलाऐं इनका शिकार बनेगी। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट