Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सब्ज़ी मंडी में लगी आग,लाखों का सामान जलकर ख़ाक  

10/16/2024 11:02:29 AM IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : रांची के सुखदेव नगर थाना अंतर्गत स्थित खादगढ़ा सब्जी मंडी में आज सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक़ सरकारी सब्जी मंडी के दो फ्लोर में आग लगने से पूरे मंडी में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही आग लगने की खबर सब्जी विक्रेताओं को मिली आनन फानन में वे सभी अपनी अपनी सब्जियों को बचाने में जुट गए।
 
                                  विज्ञापन 
 
जबकि वहां स्थानीय लोगों की भीड़ सब्जी मंडी के आस-पास में जमा हो गई। लेकिन आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है या फिर किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया,अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आग इतनी अधिक भयंकर थी कि पूरा इलाका काले धुंए में समा गया। वही मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास तत्काल शुरू कर दिया गया है,जबकि पुलिस अग्नि प्रभावित इलाके को खाली कराने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट