Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देखो भाई रंगदारी का खेल ,निकल रहा है बालू से तेल , पाप के उपर फहरा न्याय का झंडा 
 

10/23/2024 8:23:57 PM IST

215
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध एक तरफ जहां प्रशासन एंडी चोटी का पसीना एक की हुई है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर बचाव पक्ष भी कमजोर नहीं। ताजा  मामला बीती रात की है बाईपास रोड पर अशर्फी हॉस्पिटल के पास की है एक हाइवा जे एच 10 बीपी 4506 जिस पर 700 सीएफटी बालू लदी थी जो अवैध थी पकड़ी ली गई जिसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।  गाड़ी थाना परिसर में लगी हुई है । उक्त पकड़ी गई हाइवा को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। कुछ सफेदपोश व आला पुलिस अधिकारी हाइवा को छुड़ाने का जीतोड़ प्रयाश करते रहे लेकिन उपायुक्त ने भी इसे प्रतिष्ठा बना ली। उनके लाख प्रयाश के बाद भी इस मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और पाप के उपर न्याय का झंडा फहर हीं गया।  दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पकड़ी गई हाइवा का मालिक कोई गुडू सिंह नामक व्यक्ति बताया जाता है जिसके दो दो भाई पुलिस विभाग में सेवारत है जिसके कारण उक्त हाइवा मालिक बालू के कारोबार में रमकर बालू से तेल निकाल रहा है। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क