Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस हिरासत में युवक ने ली अपनी जान,SP ने इतने पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

10/27/2024 11:03:49 AM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Buxar : बिहार के बक्सर में सिमरी थाना हाजत में एक व्यक्ति ने शनिवार की देर रात आत्महत्या कर ली थी,जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना पर एसपी ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए आज सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार,ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 26 अक्टूबर को शाम के समय करीब 5:30 बजे, धनहां के नंदबिहारी खरवार ने डायल-112 सिमरी पर बेटे राजेश प्रसाद खरवार द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट और गाली-गलौज करने के संबंध में सूचना दी थी।
 
                              विज्ञापन 
 
जिसपर बक्सर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, राजेश खरवार को डायल-112 की टीम गिरफ्तार कर शनिवार को सिमरी थाने में ले जाकर उसे हवालात में बंद कर दिया गया।  जिसके कुछ घंटों बाद उसने आत्महत्या करने के लिए अपनी बेल्ट का इस्तेमाल किया। उसने बेल्ट का एक सिरा अपनी गर्दन से बांधा और दूसरा सिरा लॉकअप ग्रिल से बांधा,जिससे उसका दम घुटने लगा। जब ड्यूटी ऑफिसर ने उसे ऐसा करते देखा तो तुरंत उसे बचाया,लेकिन उस समय तक उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी। वही ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन दी और बाद में गंभीर हालत को देखते हुए उसे बक्सर के सदर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद एसपी यह कदम उठाया है। 
 
कोयलनचाल लाइव डेस्क