Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

10/27/2024 11:03:49 AM IST

89
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जे०पी० गंगा पथ से होते हुए दीघा के पाटीपुल घाट,जे०पी० सेतु पश्चिमी घाट,जे०पी० सेतु घाट,पहलवान घाट, एल०सी०टी० घाट,कलेक्ट्रेट घाट एवं कृष्णा घाट का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दीघा के पाटीपुल घाट पर रुककर वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,हर प्रकार से छठ घाटों को तैयार करायें।
 
                           विज्ञापन 
 
छठ व्रती सुगमतापूर्वक गंगा नदी के छठ घाटों तक आवागमन कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुये रास्तों को दुरूस्त करायें। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें। वही निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
पटना कोयलांचल लाइव डेस्क