Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान   

11/5/2024 11:17:14 AM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : झरिया विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया के ऊपर डुमरी बस्ती व लाल बंगला में जनसंपर्क के माध्यम से घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। पूर्णिमा नीरज सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि झरिया की जनता से किए गए वायदे चाहे वो आरएसपी कॉलेज को झरिया वापस लाने की बात हो,अस्पताल बनाने की बात हो,जलापूर्ति की बात हो या राजा तालाब के पुनरुद्धार की बात हो,उसे हमने तय समय में पूरा किया है और जो अभी निर्माणाधीन है वह अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिए जाएंगे। आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने टाटा महाप्रबंधक से वार्ता कर पूरे इलाके में निर्बाध बिजली देने की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप डुमरी मौजा के ग्रामीण बिजली और पानी का लाभ उठा रहे हैं। पूर्णिमा नीरज सिंह ने आगे कहा कि एक ऐसा दौर भी था जब झरिया को टापू बनाने की साजिश रची जा रही थी और यहां हर दिन लोगों को बेघर किया जाता था। लेकिन आज किसी की हिम्मत नहीं कि झरिया में सुरक्षित और सम्मानजनक पुनर्वास की सुविधा किए बगैर किसी का घर खाली हो जाए। जिसके बाद उन्होंने लोगों से अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके बेहतर शिक्षा के लिए और झरिया के लिए निरन्तर विकास के लिए महागठबंधन को वोट करने की अपील की। इसी मौके पर अशोक कुमार महतो,जीतन महतो, करण महतो, विजय तूरी,देवनाथ तूरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट