Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक,फलों की खरीदारी करते दिखे छठव्रती    

11/6/2024 10:52:06 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी लोग इसकी पवित्रता में सराबोर हैं। वही खरना को लेकर जगह-जगह पर तैयारी चल रही है। छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल की खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ बाजारों में उमड पड़ी है। जहां जहानाबाद जिला मुख्यालय के बाजार समिति में लगने वाले फल मंडी में भारी भीड़ छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की देखी जा रही है। सभी महंगाई होने के बावजूद अपने-अपने क्षमता के अनुसार खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों का कहना है कि छठ एक महान पवित्र पर्व है। इस पर्व में उपयोग होने वाले फल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है,जिसके कारण हम लोग चाह कर भी उतना खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं,जितना करना चाहिए था। फल के दामों में काफी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ वर्षों के अनुपात में इस वर्ष सभी चीजों के दामों में काफी ईजाफा हुआ है। वही दुकानदारों का कहना है कि यहां महंगाई कोई खास नहीं है,हर साल से इस साल कुछ ज्यादा है,लेकिन फिर भी खरीदारी पर इसका असर नहीं पड़ रहा है‌। वही छठ पर्व को लेकर हर जगह पर भक्ति गीत बज रहे हैं,जिससे पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ है। आपको बता दे कि जहानाबाद जिला मुख्यालय एवं प्रखंड में लगभग 50 जगह से अधिक जगहों पर छठ घाटों का निर्माण कराया गया है,जबकि गांव में भी ग्रामीण श्रमदान करके छठ घाट का निर्माण किए हैं। पुलिस प्रशासन के लोग भी छठ पर्व को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकजा कुमार की रिपोर्ट