Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इसबार धनबाद जिले में महिला मतदाताओं की बल्ले बल्ले ,महिलाओं ने जमकर किया मतदान

11/20/2024 5:25:32 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। इसकी वभिन्न वजहें रही मसलन मतदान के प्रति महिलाओं की इस बार शुरू से हीं जागरूक रहना इसके अलावा झामुमो हो या भाजपा दोनों की ओर से महिलाओं के लिए मइया योजना तथा गो गो योजना जैसी योजनाओं का प्रलोभन देना के अलावा भी अन्य बातें चर्चा में है। फलत : इन सारी बातों का प्रभाव मतदान में भी देखने को मिला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में सिंदरी विधानसभा में 5, निरसा में एक, धनबाद में 5, झरिया में 4 एवं बाघमारा विधानसभा में 3 महिला बूथ बनाए गए थें । इसमें केवल महिला मतदान कर्मी उपस्थित थी । महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई।  ऐसे में सिंदरी विधानसभा में बूथ संख्या 58, 142, 241, 242 एवं 243, निरसा विधानसभा में बूथ संख्या 31, धनबाद विधानसभा में बूथ संख्या 114, 128, 296, 297 एवं 353, झरिया विधानसभा में बूथ संख्या 291, 293, 334 एवं 335 तथा बाघमारा विधानसभा में बूथ संख्या 245, 246 एवं 268 में महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जहां तक धनबाद की बात है तो यहां  डीएवी कोयला नगर स्थित महिला बूथ संख्या 297 में महिला मतदान कर्मी कुमारी नम्रता, इंदु कुमारी, सुष्मिता पॉल, सरस्वती कुमारी एवं ममता कुमारी तथा बूथ संख्या 296 में कुमारी रिंकु दत्ता, रजनी सुधा, अनीता कच्छप, मालोती सिन्हा बाबू एवं मिट्ठू माझी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो पायी । जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गई थी। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क