Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा  चुनाव में हाल ए एसएसटी - एफएसटी, निहत्थों के जिम्मे हथियार पकड़ने की जिम्मेदारी

11/7/2024 9:43:42 PM IST

228
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर धनबाद जिला के विभिन्न इलाकों में स्टेटिक सर्विलांस टीम को तैनात किया गया है। इस टीम में एक दंडाधिकारी, एक जमादार या दरोगा और दो पुलिस जवान को शामिल किया गया है।पूरी टीम निहत्था है, इनके पास कोई अस्त्र शस्त्र नहीं है।हथियार के नाम पर जवानों के हाथ में लाठी थमाई गयी है।लेकिन काम पर्वतारोहण यानी हरक्यूलियन है। चुनाव आचार संहिता के मुताबिक 50 हजार से अधिक राशि कैरी नहीं किया जा सकता। इस टीम को चौबीसों घंटे मुस्तैद रहना है। हथियार,पैसा,शराब,नारकोटिक्स, सोना चांदी लेकर चलने वालों पर आफत है।ऐसा करने वाले कितने चौकस होंगे,इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन इनकी धर पकड़ करने वाले बिल्कुल लाचार, बेबस,निरीह और निहत्था हैं।आठ आठ घंटे की पाली है और इस दौरान इन्हें एक पांव में खड़ा रहकर वाहनों की तलाशी लेनी है। पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है,लेकिन आप पानी पीने के लिए चेकपोस्ट से दूर कहीं नहीं जा सकते।पाली भी ऐसी बांटी गई है कि 2 बजे दिन से रात दस बजे तक ड्यूटी बजाओ और फिर सुबह 6बजे हाजिर हो जाओ। नौकरी बचानी है तो मरकर भी ड्यूटी बजाओ वरना खैर नहीं है।पुलिस के जवानों के साथ तो भारी नाइंसाफी और ज्यादती हो रही है। चेकपोस्ट की ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद थानों में ड्यूटी लगाई जा रही है।फरियाद सुनने को कोई तैयार नहीं है।अजीबोगरीब स्थिति है।
आश्चर्य की बात तो ये है कि होली,दिवाली छठ,संडे कोई दिन छुट्टी नहीं है। लोकसभा में एसएसटी की ड्यूटी करने वाले एक कर्मी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मी को पैसा मिला,लेकिन एसएसटी, एफएसटी वालों को इससे वंचित कर दिया गया।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क