Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

संध्या अर्घ्य देने के दौरान डूबा युवक,छठ घाट पर मची अफरा-तफरी   

11/8/2024 11:04:33 AM IST

319
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कनगोई छठ तालाब में नहाने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्द्ध देने की समय का है। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब में उतरा था,इसी दौरान वह डूब गया। जिस तालाब में युवक डूबा है वह काफ़ी गहरा है। बताया जा रहा है कि सभी छठ व्रती घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने में जुटे थे। इसी दौरान युवक नहा रहा था तभी अचानक वह डूब गया। घटना की खबर मिलते ही छठ घाट पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने युवक को तालाब में ढूंढने की कोशिश की,लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,साथ ही उसके परिजन भी पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं इस घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई,जिसके बाद स्थानीय विधायक सह मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जामताड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी की पुत्री और कई भाजपा कार्यकर्ता भी इस दौरान मौके पर पहुँचे। विधायक ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में युवक की तलाश करवाई। जिसके लगभग छः घंटे की मसक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में असुविधा हो रही थी। गौरतलब है कि युवक कानगोई में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। वही युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे लेकर सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान मौके पर मिहिजाम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष कलम गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद साव, राजेन्द्र शर्मा, कैलास पंडित सतपाल यादव वा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट