Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों ने छठ पूजा का किया समापन

11/8/2024 11:04:33 AM IST

141
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा में विभिन्न जलस्रोत के घाटों पर धूम धाम से लोक आस्था का महापर्व छठ आज सम्पन्न हुआ। छठ व्रती नदी किनारे, तलाबों के किनारे हर जगह छठ घाट बनाकर पानी में खड़े होकर सूर्य देव की उपासना और प्रार्थना पूजा अर्चना किया। वही चार दिनों का यह पर्व आज अस्ताचलगामी उगते सूर्य को अर्ध्य देकर सम्पन्न हो गई। जहां सभी छठ घाटों को रंग बिरंगी लाइट रौशनी से सजाया गया था और जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्था किया गया था,ताकि छठ व्रती और छठ पूजा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वही ऐसा कहा जाता है कि इस पर्व का महत्व अपरंपार है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, संतान प्राप्ति और संतान के निर्योग्यता को लेकर यह विशेष महत्व रखता है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट