Date: 15/11/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार ने चलाया सघन जनसम्पर्क अभियान ,कहा - "आपकी सजगता हटी ,तो समझें मामला फंसी "

11/14/2024 4:40:39 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद संसदीय क्षेत्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान चरम पर है। इस क्रम में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के स्पर्धा में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे का भी जनसम्पर्क अभियान जोरों पर है। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सघन अभियान चलाकर लोगों को अपने पक्ष करने का पूरजोर प्रयास  किया। पेश है उनकी  दौरे का यह विस्तृत रिपोर्ट।  सर्वप्रथम कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने गुरुवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। 
 
 
धनबाद स्थित राहडगोडा शिव मंदिर सामने खटाल में जनसंपर्क अभियान के तहत अपनी अपील फिर से दोहराई। वहीं उन्होंने पथरा कुली बस्ती में कांग्रेस के पक्ष  में जनसंपर्क अभियान करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की आग्रह की।  इस अवसर पर साथ में उनके कई समर्थक भी मौजूद थें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हीं एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर कदम पर उनके साथ रहेगी। ऐसे में भाजपा की झूठ और फरेब से बच कर केवल कांग्रेस को हीं अपना मत दें। उक्त बातें उन्होंने पथरा कुली बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान करते हुए कही। वहीं गुरुवार को झंडा चौक ठाकुर कुली में जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने कहा कि चुनाव के मौके पर एकमात्र कांग्रेस ही धनबाद के मतदाताओं का भला करेगी। भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने और ठगने का काम कर सकती है। आज देश की बेहाली का एकमात्र जिम्मेवार भाजपा हीं है।  याद रहे भाजपा को लाना फिर देश को गुलामी ढकेलना होगा ।
 
 
यह बयान उन्होंने झंडा चौक ठाकुर कुली में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही । वहीं पतरा कुली बेलदार बस्ती में अजय दुबे का जनसंपर्क अभियान के तहत कहा कि मतदाताओं के समक्ष कांग्रेस को जिताना हीं एकमात्र विकल्प है। भाजपा के हाथ देश को सौंपना फिर से झारखंड में खतरे को दावत देने जैसा कार्य होगा। इसलिए विधानसभा चुनाव पूरी तरह सजग रहना है। वहीं गुरुवार के अंतिम समय में उन्होंने गांधीनगर रोड जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा  कि चुनाव के समय सभी ठग प्रत्याशी आपका वोट छींनने के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्हें सिर्फ पहचानने की जरूरत है ,याद रहे आपकी सजगता हटी तो समझें मामला फंसी।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क