Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मतदाताओं से निर्भीक मतदान कराने को लेकर प्रशासन का धनसार जोड़ापोखर तकनिकली फ्लैग मार्च

11/16/2024 5:57:51 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : विधानसभा चुनाव में आगामी 20 नवंबर को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधित मुद्दे को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च  निकली गई। धनसार से जोड़ापोखर तक तक निकली इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन  ने की। इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने लोगों से 20 नवंबर 2024 को निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दिन तक इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च जारी रहेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था का उल्लंघन या किसी भी मतदाता के साथ गलत व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन तक इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च जारी रहेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था का उल्लंघन या किसी भी मतदाता के साथ गलत व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की 102 कंपनी  उपलब्ध कराई है। झरिया विधानसभा क्षेत्र में बीएसएफ की 15 कंपनी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है। चुनाव में धन - बल का प्रयोग करने वाले या मतदाताओं को भयभीत करने वाले से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। फ्लैग मार्च के दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा के अलावा संबंधित थाना के थाना प्रभारी भी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क