Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

20 को चुनाव में मतों के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली

11/18/2024 4:04:17 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज स्वीप कोषांग ने रणधीर वर्मा चौक से नगर निगम कार्यालय तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। वही इस रैली में शामिल दिव्यांग बच्चों ने मतदाताओं से आगामी 20 नवंबर को अपने घरों से निकलकर अवश्य मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही मतदाताओं को बताया कि 20 नवंबर को छुट्टी का दिन नहीं है,उस दिन अपने घरों से निकाल कर अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद,झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम शैलेश रंजन,सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी,जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार,स्वीप कोषांग व नगर निगम के कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क