Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराब तस्कर को पकड़ने के बाद पुलिस ने क्या देखा जिससे उड़ गए उनके होश ? 

11/18/2024 6:56:09 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार के मुंगेर में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर शराब की तस्करी को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। जानकारी के अनुसार शराब तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया। तस्करों के द्वारा ऑफिस की फाइलों के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सेट करके तस्करी किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बजार थाना की पुलिस ने लल्लू पोखर पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति मो.इरफान की तालाशी ली गयी,तो कई थैलों में ऑफिस फाइलें थी। जब पुलिस ने उन फाइलों को निकाला तो वह भी उस समय दंग रह गई,जब उन्होंने देखा की फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया हुआ था। पुलिस ने इसकी गिनती करके 152 लीटर विदेशी शराब के टेट्रा पैकेट को जब्त कर लिया। वही इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना की पुलिस लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास से 152 लीटर टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट