Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा राजपथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

07-09-2022

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari
 
नई दिल्ली :इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ नाम से मशहूर सड़क का नाम अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जायगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राजपथ के साथ ही नवनिर्मित सेंट्रल विस्टा लान का नाम बदलने का भी निर्णय लिया है।नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) की बैठक में राजपथ का नाम बदलकर 'कार्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। लोकसभा सांसद और एनडीएमसी सदस्य मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एनडीएमसी परिषद की विशेष बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पांच प्रण की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इसी क्रम में राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान का नाम कर्तव्यपथ रखा जाएगा। इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की सड़क कर्तव्यपथ के नाम से जानी जाएगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क