Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ इस गांव ने निकाली अनोखी पहल,जिसे देख सभी रह गए दंग   

11/19/2024 11:17:51 AM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी कानून लागू है,बावजूद इसके शराब बनाने एवं बिक्री करने के साथ-साथ सेवन करने वाले लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा शराबबंदी के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इसके बाद भी शराब पीने वाले एवं शराब बनाने वाले की आदत में कोई सुधार नहीं है। जिसका नतीजा है कि जहरीली शराब से विभिन्न जगहों पर लोग मर रहे हैं,साथ ही साथ कई तरह के बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। वही इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के सैदपुर गांव के लोगों ने एक कमेटी बनाकर अपने इलाके में शराब के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। ग्रामीण अपने गांव के हर गली और घर-घर जाकर लोगों से शराब ना पीने की अपील कर रहे है। जहानाबाद के घोसी प्रखंड के सैदपुर गांव में कुछ युवाओं ने गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया है। इस संबंध में गांव वासियों का कहना है कि इस गांव में शराब का कारोबार खुलेआम हो रहा है,यहां शाम होते ही गांव में शराबियों का अड्डा लगता है। जिससे हमारे गांव की बहन बेटियां शाम में गली में निकलने से डरती है। गांव में शराब बिकने के कारण नौजवानो को भी शराब की लत लग रही है। ग्रामीणों के अनुसार यूवा पीढ़ी भी शराबी बनते जा रहा है और शिक्षा से दूर होते जा रहा है। इसीलिए हम लोगों ने संकल्प लिया है कि गांव में ना शराब बिकने देंगे और ना ही किसी को पीने देंगे। शराब पीने वाले के खिलाफ आर्थिक दंड लेने का भी फैसला लिया गया है। अगर इसके बाद भी शराब कारोबारी व शराबी अपने कारनामों से बाज नहीं आएंगे, तो हम लोग प्रशासन को इसकी सूचना देंगे। वही इस संबंध में महिलाओं का कहना है कि हमारे परिवार शराब पीकर पूरे घर को बर्बाद कर रहे हैं। ना ही कोई काम करते हैं और शराब पीकर घर में आकर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। उन लोगों ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन लोगों का कहना है की समुचित ढंग से प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है। वही सैदपुर गांव के लोगों के द्वारा इस प्रकार के शराब के खिलाफ उठाए गए कदम का सभी लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट