Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डी ए वी स्कूल कोयलानगर चल रही दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न 

11/19/2024 4:05:28 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : डी ए वी स्कूल कोयलानगर में चल रही दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन मंगलवार को सम्पन्न हो गई। मौके पर झारखंड प्रक्षेत्र-C के अंतर्गत शिक्षा में नई शिक्षण विधियों को प्रयोग के तहत प्रदर्शित की गई। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर बल देने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित हुई।  इस अवसर पर डीएवी झारखंड प्रक्षेत्र-C के क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी सह प्राचार्य एन.एन श्रीवास्तव ने कार्यशाला के समापन सम्बोधन में कहा कि आपको यहां  दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान जो भी आधुनिक शिक्षा प्रणाली की शैली को सीखें उसे अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं, अवधारणाओं और मानसिक बौद्धिक स्तर के विकास में प्रयोग करें जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं को भविष्य में भी आयोजन किया जाता रहेगा ताकि शिक्षक अद्यतन शिक्षण विधियों से अवगत होते रहेंगे। सनद रहे कि इस कार्यशाला  में झारखंड प्रक्षेत्र-C के अंतर्गत डीएवी कोयला नगर, कुसुंडा अलकुशा, मुनीडीह, सिंदरी, लोदना तथा मुग़्मा के 415 प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक के सभी विषयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। मौकेपर डीएवी कुसुंडा की प्राचार्या झूमा महता, डीएवी अलकुशा के एस मोदक, डीएवी मुनीडीह के इंदु प्रसाद, डीएवी सिंदरी के ए.के.सिंह, तथा डीएवी मुग़्मा के एस चट्टराज शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क