Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लम्बे समय के बाद एक बार फिर नक्शल प्रभावित टुंडी में हुई जोरदार मतदान 

11/20/2024 2:08:51 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झारखण्ड विद्यानसभा चुनाव के दूसरे चरण में धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति चौंकाने वाली रही। शहरी क्षेत्रों  के बजाय ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को ज्यादा जागरूक देखा गया। सबसे चौंकाने वाली स्थिति नक्शल के लिए बदनाम टुंडी की देखी गई।   यहां सुबह से हीं ग्रामीण मतदान के लिए उत्सुक रहें साथ हीं राजनीतिक दल वाले भी ग्रामीणों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के प्रति सक्रिय रहें। यह स्थिति चुनाव आयोग की शख्ती पर जिला प्रशासन की पैनी रूख का प्रहार रही। प्रशासन ने शुरूआती दौर से हीं हवा बनाये हुए थी किअधिक से अधिक मतदान करवाना है। इतना हीं नहीं मतदान के दिन यानि बुधवार को भी सभी मतदान केंद्रों सक्रिय रही। नतीजा यह हुआ कि प्रशासन की अपराह्न एक बजे तक का आंकड़ा 48.7 प्रतिशत थी वह साढ़े तीन बजे बढ़कर 64.07 हो गई। यही स्थिति सिंदरी में भी देखने को मिली। चूंकि सिंदरी भी ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए यहां भी अपराह्न एक बजे तक का आंकड़ा 48 .7 थी जो साढ़े तीन बजे बढ़कर 62.65  हो गई। चर्चा है कि टुंडी में दलगत आधार पर मथुरा प्रसाद महतो का प्रभाव एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी विकास महतो से अधिक देखी गई। अंतिम दौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा भारी रहा। इस प्रकार नक्शल प्रभावी टुंडी ने लम्बे समय के बाद इस बार की  विधानसभा मलदान की स्थिति चौंकाने वाली रही। अब देखना यह कि परिणाम किसके पक्ष और किसके बिपक्ष में होता है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क