Date: 14/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आपने कभी खाया है डीप फ्राई मेंढक वाला पिज्जा? पड़ोसी देश में हो रही खतरनाक बिक्री

11/25/2024 11:16:46 AM IST

7410
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Mumbai : पिज्जा एक ऐसा फास्ट फूड है जो खासतौर पर इसे बच्चे खाना काफी पसंद करते हैं। आज मार्केट में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलावा छोटे-छोटे दुकानदार भी खुद पिज्जा बनाकर लोगों को कम प्राइस में बेचते हैं,जिनसे उनका घर चल सके। यहां तक की आजकल लोग अपने-अपने घरों में भी इसे बनाकर खाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है,जहां एक ऐसे पिज़्ज़ा खाने के लिए तैयार किया जाता है,जिसे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे। जी हाँ,आपने सही सोचा हम बात कर रहे है चीन की,जहां एक ऐसा पिज्जा बेचा जा रहा है जिसके बारे में जानकर आपके होश का उड़ना तो तय है। आपने लगभग सभी तरह के वेज और नॉन वेज पिज़्ज़ा खाये होंगे लेकिन शायद ही कभी आपने मेंढक वाले पिज्जा के बारे में सुना होगा। एक इंटरनेट सर्च इंजन याहू वेबसाइट के मुताबिक चीन में एक ऐसी कंपनी पिज्जा बेच रही है,जिसके ऊपर एक पूरा तला हुआ बुलफ्रॉग रखा जाता है। इसके साथ ही ब्लैक ओलिव्स को उबले हुए अंडे के दो हिस्सों पर रखकर उसे मेंढ़क की आंख के तौर पर पिज्जा पर रखा जाता है। इस पिज्जा से जुड़ा हुआ एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देखने को मिल रहा है। आपको यह भी बता दें कि इस पिज्जा को डंगऑन और ड्रैगन्स के सहयोग से लॉन्च किया गया है और इसका नाम लोकप्रिय गेम के किरदारों में से एक के नाम गोब्लिन पर रखते हुए "गोब्लिन पिज़्ज़ा" रखा गया है। जानकारी के मुताबिक़ चीन में इस पिज्जा की शुरुआत विगत 21 नवंबर को हुई है मगर यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक इसे बेचना जारी रखेगी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क