Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया,10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस

12/1/2024 2:12:51 PM IST

7412
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है,जिसे जानने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, यहां 10 रुपये के लिए हो रहे विवाद में पुलिस बुलानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र से संजय नाम के व्यक्ति ने 10 रुपये की पुड़िया ली थी। पान पुड़िया खरीदने के बदले उसने पैसे नहीं दिए,वह उसे उधारी में लेकर चला गया। लेकिन डेढ़ साल से वह शख्स अपनी उधारी नहीं चुका रहा था,जिससे परेशान होकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस बुला ली। वही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा विवाद को समाप्त करवाते हुए जितेंद्र का उधारी का 10 रुपया ग्राहक संजय से दिलवा दिया है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क